Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

59 के हुए सलमान खान, परिवार संग दिखे ‘भाईजान’

Salman Khan

Salman Khan:  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) शुक्रवार को 59 साल के हो गए। अभिनेता ने परिजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।

इस जश्न से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। सलमान खान के फैनक्लब ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया, जिसमें से एक में सलमान खान केक काटते हुए नजर आए।

दूसरी तस्वीर में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पोज देते दिखे। वहीं, वीडियो में उनके बहनोई आयुष शर्मा और अभिनेता की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी जश्न में दिखीं।

बता दें, सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को रिलीज होने वाला ‘सिकंदर’ का टीजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टल चुका है।

टीजर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11.07 मिनट पर ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार है। यह जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा दी गई।

Also Read : मनमोहन सिंह के निधन पर विभिन्न राज्य सरकारों ने किया राजकीय शोक का ऐलान

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट  (Nadiadwala Grandson Entertainment)के अनुसार, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है।

अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा। साजिद नाडियाडवाला ने आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था।

साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने फिल्म का निर्माण किया है। वहीं, एआर मुरुगादॉस ने निर्देशन किया है। सलमान खान की फिल्म को एक्शन, ड्रामा और इमोशन का मिश्रण बताया जा रहा है।

शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, जिनका 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Exit mobile version