Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीजर आउट

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ के दमदार टीजर को फिल्म मेकर्स ने बुधवार को जारी कर दिया। रवींद्र गौतम के निर्देशन में तैयार फिल्म के टीजर में ‘निर्भीक योगी’ की कहानी को दमदार अंदाज में पेश किया गया है।

यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा को पर्दे पर पेश करने को तैयार है। 

टीजर में योगी आदित्यनाथ के साहस और बदलाव की कहानी को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ एक संत की कहानी है, जो भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ लड़ता है। टीजर में योगी के ‘जनता दरबार’ को दिखाया गया है, जो सत्ता और जनता के बीच टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रतीक है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है और यह दिखाती है कि कैसे एक संन्यासी व्यवस्था को बदलने के लिए सामने आता है।

Also Read : बेल्लारी जेल में वायरल तस्वीरों से विवाद

फिल्म मेकर ऋतु मेंगी ने बताया, “यह टीजर उस साहसी कहानी की झलक है, जो पुरानी व्यवस्था को चुनौती देती है। योगी एक आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ सुधारक भी हैं, जो भ्रष्ट तंत्र को बदलने की ताकत रखते हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया से साफ है कि वे ऐसी कहानी चाहते हैं, जो साहस और उद्देश्य से भरी हो।

एक्टर अनंत विजय जोशी ने ‘योगी’ के किरदार को शानदार ढंग से निभाया है। उनकी एक्टिंग संयम और जोश का मिश्रण है, जो दर्शकों को प्रभावित करती है। टीजर में शानदार सिनेमैटोग्राफी, प्रभावी डायलॉग्स और उच्च स्तर की प्रोडक्शन क्वालिटी भी दिखाई देती है।

फिल्म में परेश रावल, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण ऋतु मेंगी ने किया है और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है। इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है।

फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Pic Credit : X

Exit mobile version