Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विद्युत जामवाल ने संस्कृत में दिया भाषण, बोले- ‘योग ने दी मेरी जिंदगी को दिशा’

एक्शन स्टार और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत जामवाल ने बुधवार को बेंगलुरु में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उद्घाटन समारोह में शिरकत किया, जहां उन्होंने संस्कृत में भाषण दिया। 

अभिनेता ने योग को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताते हुए फैंस को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “नशे से दूर रहना चाहिए। यह जिंदगी के हानिकारक है।

कलारीपयट्टु के एक्सपर्ट विद्युत ने कहा, “योग भारत की धरोहर है। पतंजलि के योग सूत्रों ने मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला। संस्कृत में यह संदेश देना, जो योग ग्रंथों की मूल भाषा है, मेरे लिए एक शिष्य की तरह अपनी परंपरा को सम्मान देने जैसा है, जिसने मेरी जिंदगी, अनुशासन और उद्देश्य को आकार दिया।

समारोह की अध्यक्षता योग गुरु एच.आर. नागेंद्र और कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने की। नागेंद्र ने अपने मुख्य भाषण में योग के समग्र स्वास्थ्य पर पड़ने वाले महत्व पर प्रकाश डाला। यह उद्घाटन समारोह एक सप्ताह तक चलने वाले सीजन, वर्कशॉप और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का शुभारंभ था, जिसमें योग के प्राचीन विज्ञान के लिए समर्पित चिकित्सक, शोधकर्ता और नेता शामिल हुए।

Also Read : पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा शामिल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है, जिसे साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने अपनाया था। इसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 2014 के संयुक्त राष्ट्र संबोधन में की थी और इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

विद्युत के अभिनय करियर पर नजर डालें तो साल 2011 में तेलुगू फिल्म ‘शक्ति’ से उन्होंने शुरुआत की और उसी साल बॉलीवुड में ‘फोर्स’ के साथ डेब्यू किया।

जामवाल साल 2013 में मार्शल आर्ट्स फिल्म ‘कमांडो’ में पहली बार मुख्य भूमिका में दिखे थे। वह ‘बिल्ला 2’, ‘बादशाहो’, ‘कमांडो 2’, ‘यारा’, ‘कमांडो 3’ और ‘सनक’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।

हाल ही में वह स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘क्रैक – जीतेगा तो जिएगा’ में दिखे, जिसमें उनके साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

विद्युत जल्द ही तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘मद्रासी’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। इसमें उनके साथ शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत, बिजु मेनन अहम भूमिकाओं में हैं।

Pic Credit : X

Exit mobile version