Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बच्चों संग वर्कआउट करती नजर आईं नीरू बाजवा

Neeru Bajwa

Maharashtra, June 13 (ANI): Bollywood actors Diljit Dosanjh and Neeru Bajwa during the media interaction of their upcoming film 'Shaada' in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

Neeru Bajwa : अभिनेत्री नीरू बाजवा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बच्चों के साथ वर्कआउट करती नजर आईं। अभिनेत्री ने बताया कि वह बच्चों के साथ सुबह की शुरुआत कैसे करती हैं।

नीरू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने ‘जीओएटी’ पर अपनी दोनों बेटियों के साथ वर्कआउट करती नजर आईं।

शेयर किए गए क्लिप में अभिनेत्री और उनकी दोनों बेटियां जंपिंग जैक, हल्के वजन के साथ बाइसेप कर्ल, बॉक्सिंग करती नजर आईं।(Neeru Bajwa)

नीरू बाजवा ने दोनों के साथ मस्त अंदाज में भांगड़ा सेशन के साथ एक्सरसाइज को पूरा किया। 

वीडियो को शेयर करते हुए नीरू ने कैप्शन में लिखा हमने अपनी सुबह की शुरुआत कैसे की। हमेशा याद रखिए कि छोटे बच्चे हमें हमेशा देख रहे होते हैं, हम क्या कर रहे हैं और क्या नहीं वो इन बातों पर ध्यान देते हैं। इनके सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करने की कोशिश करें और अभ्यास करें।

Also Read : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ‘लिट्टी विथ मांझी’ में पहुंचे नीतीश कुमार

इससे पहले नीरू ने रविवार को अपने गार्डन में वर्कआउट करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फरवरी महीने का स्वागत करती नजर आई थीं। वह स्किपिंग, जंप स्क्वैट्स, आर्म वर्कआउट और लंज करती नजर आईं।

नीरू बाजवा के बारे में बता दें, कनाडा में जन्मीं अभिनेत्री ने साल 2005 में आई टीवी शो ‘हरी मिर्ची लाल मिर्ची’ से करियर की शुरुआत की थी।(Neeru Bajwa)

इसके बाद वह ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’ शो में नजर आईं। अभिनेत्री ‘जीत’ और ‘गन्स एंड रोजेज’ में भी नजर आईं। अभिनेत्री साल 2013 में रिलीज फिल्म ‘साड्डी लव स्टोरी’ में नजर आई थीं।

फिल्म का निर्माण जिमी शेरगिल ने किया था। नीरू के साथ फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अमरिंदर गिल और सुरवीन चावला समेत अन्य स्टार मुख्य भूमिका में हैं। (Neeru Bajwa)

इसके बाद अभिनेत्री दिलजीत दोसांझ के साथ ‘जट्ट एंड जूलियट 2’ में काम कीं। साल 2017 में नीरू ने पंजाबी फिल्म ‘सरगी’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया।

नीरू ने 2019 में ‘ब्यूटीफुल बिल्लो’ में अभिनय के साथ बतौर निर्माता काम किया। जून में उनकी ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ रिलीज हुई थी।(Neeru Bajwa)

अभिनेत्री फिल्म ‘शायर’ में भी नजर आई थीं। नीरू की अपकमिंग फिल्म ‘शुक्राना’ रिलीज के लिए तैयार है।

Exit mobile version