‘नई जाना’ गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार नीरू बाजवा का नया गाना 'नई जाना' रिलीज हो गया है। यह उनकी आने वाली फिल्म 'मधानियां' का गीत है। इस गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इससे उनकी पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। 'नई जाना' एक पंजाबी गीत है, जिसे मन्नत नूर ने गाया है। मनी औजला ने इसका संगीत दिया है। यह गाना आज के जमाने के म्यूजिक के साथ एक पुराने लोकगीत को पेश करता है। इस गाने में एक शादी का सीन दिखाई दे रहा है। इसमें नीरू बाजवा अपने डांस और खूबसूरती से इस गाने...