Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सलमान खान के नक्शेकदम को फॉलो कर रही भांजी आयत

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने कोलकाता में डी-बैंग टूर (D-Bang Tour) से अपनी भांजी आयत (Aayat) के साथ पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया है। सलमान ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें ‘मामा-भांजी’ की जोड़ी को एक साथ चलते और नाचते हुए दिखाया गया है। क्लिप में, सलमान को शाइनिंग बरगंडी जैकेट के साथ ऑल-ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। वहीं भांजी आयत ने पिंक कलर की फ्रॉक के साथ मैचिंग शूज पहनी हुई है। इस क्लिप में आयत सलमान के साथ चल रही है और मामू की तरह अलग-अलग स्टेप्स कर रही है।

ये भी पढ़ें- http://युद्धविराम के बीच इजरायल ने गाजा पट्टी के साथ क्रॉसिंग खोली

एक्टर ने बैकग्राउंड म्यूजिक (Background Music) में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का गाना ‘तू जो मिला’ प्ले किया हुआ है। सलमान ने पोस्ट को कैप्शन दिया: मामू के नक्शेकदमों को फॉलो करती हुई.. हैशटैग दबैंग लोडेड कोलकाता। आयत सलमान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा की बेटी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। वह अगली बार मनीष शर्मा (Manish Sharma) निर्देशित ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version