Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रोम से प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर जेसिका अल्बा ने किया कमेंट

Priyanka Chopra :- एक्ट्रेस जेसिका अल्बा ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया। दरअसल, प्रियंका रोम में बुलगारी होटल के उद्घाटन में शामिल हुई थीं। इसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन फोटोज में एक्ट्रेस को ऑल-व्हाइट थाई-हाई स्लिट गाउन पहने देखा जा सकता है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और व्हाइट हील्स हैं। उन्होंने अपने बालों को दो पिगटेल्स में बांधा और एक नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया।

तस्वीरों के साथ प्रियंका ने लिखा, रोम में बुलगारी होटलों के उद्घाटन पर मेरे बुलगारी परिवार को बधाई। कमेंट सेक्शन में जेसिका अल्बा ने लिखा, स्टनिंग वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ‘लव अगेन’ और स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस अगली बार फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में दिखाई देंगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version