‘कमीने’ ने प्रियंका चोपड़ा के करियर को दी नई दिशा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'कमीने' के 16 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके का ग्लोबल स्टार ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाया। उन दिनों को याद कर विशाल भारद्वाज का आभार जताया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े सीन्स की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "स्वीटी भोपे (फिल्म कमीने में किरदार का नाम)! मियामी फ्लोरिडा में मेरे साथ निर्देशक तरुण मनसुखानी थे। दोस्ताना की शूटिंग चल रही थी। अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी थे। फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद एक शाम मुझे विशाल भारद्वाज का...