Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर को जाम से राहत दिलाने वाली बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना को केंद्रीय सशक्तिकरण समिति (सीईसी) से हरी झंडी मिली। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इसकी जानकारी दी। 

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पिछले दस सालों से बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना मंजूरी के इंतजार में अटकी हुई थी। मुझे आज यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेंट्रल इनपाउड कमेटी (सीईसी) ने आखिरकार मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि जब से मैंने कार्यभार संभाला है, मैं लगातार इस मामले पर काम कर रहा हूं। इस हरी झंडी के साथ, इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा, जिससे दिल्ली को यातायात की भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और लाखों लोगों के लिए दैनिक यात्रा में सुधार होगा। 

Also Read : ऑल-टाइम हाई पर सोना, चांदी की कीमत भी 1.24 लाख रुपए के पार

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि यह सिर्फ एक परियोजना नहीं है, यह दिल्ली की सड़कों को सुगम, सुरक्षित और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता है। इंतजार खत्म हुआ। दिल्ली आगे बढ़ रही है।

बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर कॉरिडोर शुरू होने के बाद मयूर विहार से एम्स तक का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो जाएगा, जिससे यात्रा और सुगम हो जाएगी। इस कॉरिडोर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही बाकी कार्य भी पूरा हो जाएगा।

यह कॉरिडोर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज वन को सीधे दक्षिण दिल्ली के एम्स से जोड़ेगा। पिछले साल 10 सालों से यह परियोजना अटकी हुई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सशक्तिकरण समिति गठित की, जिसने कॉरिडोर की परियोजना को पूरा करने के लिए पेड़ों की कटाई करने की मंजूरी दे दी है। 

Pic Credit : X

Exit mobile version