बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को मिली मंजूरी
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर को जाम से राहत दिलाने वाली बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना को केंद्रीय सशक्तिकरण समिति (सीईसी) से हरी झंडी मिली। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि पिछले दस सालों से बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना मंजूरी के इंतजार में अटकी हुई थी। मुझे आज यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेंट्रल इनपाउड कमेटी (सीईसी) ने आखिरकार मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि जब से मैंने कार्यभार संभाला...