Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार कैबिनेट की बैठक में 41 प्रस्तावों की मिली स्वीकृति

Nitish Kumar

पटना। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाने के सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी गई। पत्रकारों की पेंशन राशि 6,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा फैसला लिया गया है। राजगीर स्थित खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे राज्य में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।

Also Read : पाक से खेलें या नहीं?

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में सीतामढ़ी जिलान्तर्गत पुनौराधाम मंदिर के पास पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120.58 करोड़ रुपये की योजना की प्रदत्त प्रशासनिक स्वीकृति को संशोधित करते हुए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के निमित राशि 165.57 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

बैठक में संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम निर्णय लिया गया। मुंगेर के प्रसिद्ध सीता कुंड मेले को अब राजकीय मेला का दर्जा मिल गया है। इससे मेला आयोजन में सरकारी सहयोग बढ़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने बिहार राज्य युवा आयोग के लिए छह नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। 

इससे युवाओं की समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी बढ़ेगी। बैठक में पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ. राम मनोहर लोहिया पथ चक्र निर्माण कार्य करने के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए 675.50 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version