Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार : 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश ने निष्ठा से काम करने की जताई उम्मीद

Patna, Jun 25 (ANI): Bihar Chief Minister Nitish Kumar hands over an appointment letter to a newly recruited assistant architect, selected by Bihar Public Service Commission (BPSC) during appointment letter distribution programme, at CM Secretariat in Patna on Wednesday. State Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary also present. (ANI Photo)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान 7,468 नई नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने नई एएनएम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त कर्मचारी पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी। 

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नियुक्ति पत्र पाने वाली एएनएम मौजूद थीं।

इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बिहार के युवाओं को 30 लाख नौकरियां देने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और इस लक्ष्य को जल्द हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का मतलब है ‘रोजगार ही रोजगार’।

Also Read : दिलीप कुमार को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किए हैं। यह नियुक्ति महिला सशक्तिकरण की भी एक अप्रतिम मिसाल है। इससे हजारों परिवारों के जीवन में एक बदलाव आएगा। नारीशक्ति को सम्मान और आर्थिक सुरक्षा का भाव-बोध भी पैदा होगा। सभी नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (नर्स) को शुभकामनाएं देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे जिससे मरीजों को लाभ होगा।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अभी और नियुक्तियां की जानी हैं। खाली पदों को भरने का लगातार काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले सरकार ने अधिक से अधिक नियुक्ति पत्र बांटने की योजना बनाई है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version