Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना

नीतीश कुमार

Patna, Mar 17 (ANI): Bihar Chief Minister Nitish Kumar greets as he arrives to attend the Budget session of the state Legislative Assembly, in Patna, Monday. (ANI Photo)

Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली रवाना हो गए। वे रविवार तक दिल्ली में रहेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरान एनडीए के कई नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी। गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक में अन्य राज्यों के भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में बिहार के लिए अपनी मांग रखेंगे।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ही 25 मई को एनडीए की होने वाली बैठक में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेंगे। इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाया गया है। बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। 

Also Read : रकुल प्रीत का मोटिवेशनल अंदाज, कहा- ‘माइंडसेट को बनाओ मजबूत

नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। एनडीए किसी हाल में बिहार की सत्ता में बने रहना चाहती है। इसे लेकर एनडीए के सभी घटक दल अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी। 

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महीने के अंत में बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। उनका पटना और रोहतास जिले में कार्यक्रम है। 29 मई को प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन सहित कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तो 30 मई को वे बिक्रमगंज पहुंचेंगे। इस दौरान वे भाजपा प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version