Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार: मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश

Patna, Apr 26 (ANI): Bihar Chief Minister and Janata Dal (United) National President Nitish Kumar addresses the inauguration ceremony of 'Advocate Samagam' organised by the party's Legislative Cell, at party office in Patna on Saturday. (ANI Photo)

पटना के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के पहले फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करेंगे। भूपतिपुर के पास कार्यक्रम भी रखा गया है। सिपारा से महुली तक बने इस एलिवेटेड सड़क के शुरू होने के बाद कम समय में यहां की दूरी तय होगी। इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण होने से पटनावासियों को गया, राजगीर, औरंगाबाद, रांची जाने में सुगमता होगी। 

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “बिहार के लोगों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। मीठापुर- महुली अपने आप में महत्वपूर्ण पथ है। पहले पुनपुन जाने में 45 मिनट लगते थे। अब 10 से 15 मिनट लगेंगे। जहानाबाद जाने और उस क्षेत्र में जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी। अब यात्रा करने वालों को सुविधा होगी। यह बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात है।

Also Read : महाराष्ट्र में हादसों पर राजनीति, संजय राउत ने राज्य सरकार को बताया ‘पनौती’

इस उद्घाटन समारोह में राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन भी मौजूद रहेंगे। सांसद रविशंकर प्रसाद और मीसा भारती, विधायक गोपाल रविदास, अरुण सिन्हा, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, नवल किशोर यादव और कार्तिक कुमार को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी। जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर अब आसान हो जाएगा। पहले फेज में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है। सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे। इसके चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज पांच-छह मिनट में पूरी हो जाएगी। पितृपक्ष मैला के दौरान पिंडदानियों को पुनपुन और गया जाने में सुविधा होगी। बख्तियारपुर, आरा और पटना रिंग रोड तक पहुंचने में भी काफी सहूलियत होगी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version