Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार : पवन एक्सप्रेस का पहिया टूटा, हादसा टला

Pawan Express :- बिहार के जयनगर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एक बोगी का एक पहिया टूट गया। हालांकि समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया, इससे एक बड़ा हादसा रुक गया। रविवार रात जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस की एस-11 बोगी का एक पहिये का ऊपरी हिस्सा भगवानपुर के समीप टूट गया। इससे तेज रफ्तार से दौड़ रही से खट-खट की आवाज आने लगी। इसके बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। जांच के बाद जैसे ही पहिया टूटने का पता चला यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद अधिकारियों की टीम भगवानपुर पहुंच गई। बताया जाता है कि पहिया एक फीट तक टूट चुका था। हालांकि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। रविवार की देर रात मुजफ्फरपुर से एक खाली बोगी भगवानपुर ले जाया गया, जिसे पवन एक्सप्रेस में जोड़कर मुंबई के लिए रवाना किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नया कोच मंगाकर ट्रेन को रात में गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि पहिया में खराबी कैसे आई। (आईएएनएस)

Exit mobile version