Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा जितना पाप करेगी, चुनाव आयोग उस पर पर्दा डालेगा : तेजस्वी यादव

Patna, Sep 14 (ANI): LoP in Bihar assembly and RJD leader Tejashwi Yadav speaks during the launch party's medical unit app at the doctors' Samvaad programme at Bapu Sabhagar, in Patna on Sunday. (ANI Photo)

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता का मूड बदलाव का दिखता है।  

उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाया कि प्रथम चरण के मतदान के चार दिन गुजर जाने के बाद भी उसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भाजपा जितना पाप करेगी, चुनाव आयोग उस पर पर्दा डालेगी।

पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे इस चुनाव में 171 सभाएं कर चुके हैं। सभी लोगों ने एक ही बात की। लोग गरीबी, पलायन, बेरोजगारी से परेशान हैं। बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन बिहार को देश के सबसे निचले पायदान पर छोड़ दिया गया। डबल इंजन की सरकार का कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले दो दशकों में लाखों लोग शिक्षा, रोजगार और इलाज के लिए बिहार छोड़कर चले गए।

Also Read : दिल्ली एमसीडी उपचुनाव: भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की

एनडीए को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए चाहती, तो बिहार को नंबर वन राज्य बना देती। बिहार के लोग अब ऐसी सरकार चाहते हैं जो प्रदेश में दवाई, कमाई की व्यवस्था करे। लोग अब सब कुछ यहां ही चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं। वे नौकरी वाली सरकार लाने जा रहे हैं। बिहार में कलम राज आएगा। अब बिहार सुर्खियों में नहीं सफलताओं में रहेगा। विकसित राज्यों में गिना जाएगा। बिहारी को दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़े, ऐसा राज्य बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग घबराए हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री डेरा डाले हुए हैं। सीएम हाउस से भी बड़े अधिकारी बुलाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जनता सजग है। अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी बंद हो जा रहा है। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों से पुलिस बल और अधिकारियों को बुलाने के संबंध में भी सवाल उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव में नकारात्मक बातें कीं। उन्होंने रोड मैप नहीं बताया। उन्हें अपने नेताओं का भ्रष्टाचार नहीं दिखता। उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version