Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कृषि उत्‍पादन बढ़ाने और लागत कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है: शिवराज

Madhya Pradesh, Jan 19 (ANI): Chief Minister Shivraj Singh Chauhan chairs a meeting of the Council of Ministers, in Bhopal on Tuesday. (ANI Photo)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि सरकार कृषि उत्‍पादन बढ़ाने और लागत कम करने के लिए प्रयासरत है। उन्‍होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पूरे देश में 16 हजार वैज्ञानिक निकले हैं जो किसानों के बीच जाकर उत्‍पादन बढ़ाने और कृषि लागत को कम करने के लिए चर्चा कर रहे हैं। 

उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकसित भारत के निर्माण का संकल्‍प है और कृषि विभाग का मंत्र है विकसित भारत के लिए विकसित कृषि और समृद्धि किसान। इसके लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत किसानों को उनके उत्‍पादन का सही दाम और नुकसान होने पर उसकी भरपाई, कृषि के विविधीकरण पर वैज्ञानिक और किसान मिलकर चर्चा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं किसानों की सेवा के लिए बिहार आया हूं और मोतिहारी में बिहार के किसानों की बेहतरी के लिए चर्चा करूंगा।

Also Read :  तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं

एक सवाल कि कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार पर कम और दुश्‍मन पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिए, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, यह दुर्भाग्‍यपूर्ण बयान है। देश जब चुनौती का सामना करता है तो कोई पार्टी नहीं होती है, केवल राष्ट्र होता है। पहले राष्ट्र है और उसके बाद हम। यह हिसाब मांग रहे हैं।

इसमें इनको आनन्‍द आ रहा है कि हमारा नुकसान कितना हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते करते ये देश का ही विरोध करने लगे। जो बातें पाकिस्‍तान करता है, वहीं बातें कांग्रेस बोल रही है। यह शोभा नहीं देता, यह देशभक्ति नहीं है। ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करती है। 

उल्‍लेखनीय है कि वैज्ञानिकों और सरकार के पदाधिकारियों की टीम कृषि के गुर सिखाने, केंद्र व राज्य सरकारों की कृषि योजनाओं की जानकारी देने किसानों के गांवों तक पहुंच रही है। कृषि में उत्‍पादकता और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसका नाम है- विकसित कृषि संकल्प अभियान। यह अभियान पूरे देश में 29 मई से 12 जून तक चलेगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version