Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार की आपराधिक घटनाओं के लिए माफिया और राजद का गठजोड़ जिम्मेदार: विजय सिन्हा

बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी घटनाओं में बालू माफिया, शराब माफिया, और जमीन माफिया के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। इसमें राजद के अधिकतर लोग संलिप्त हैं।  

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आज जितनी घटनाएं घट रही हैं, उनका संपर्क राजद से क्यों मिलता है? राजद के लोगों का बालू माफियाओं या जमीन और शराब माफियाओं से सांठगांठ है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज जो हत्याएं और अपराध हो रहे हैं, खासकर बालू माफिया और शराब माफिया की वजह से, वह पुलिस की कमजोर कड़ी का नतीजा हैं। सरकार पूरी सजगता के साथ एक्शन ले रही है।

Also Read : रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का सहभागी बनाएगा : शिवराज

उन्होंने खासकर राजद पर आरोप लगाया कि यह पार्टी बिहार में अराजकता फैलाना चाहती है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। लेकिन बिहार में अराजकता फैलाने में वे सफल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। सभी घटनाओं को लेकर कार्रवाई हो रही है।

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘ब्रेनलेस’ बताया। उन्होंने कहा कि इनके पास अपना ‘ब्रेन’ है ही नहीं। संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति एक संवैधानिक संस्था के बारे में गलत बयान नहीं दे सकता। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को संवैधानिक पद छोड़ना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। ये लोग समाज को भ्रमित करने और संवैधानिक संस्थाओं को लेकर पूरी तरह भ्रम फैलाने का ठेका ले चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार को निशाने पर ले रहा है।

Pic Credit : X

Exit mobile version