सम्राट, तेजस्वी, विजय सिन्हा जीते
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को भारी बहुमत मिला है और महागठबंधन की सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा और जनता दल यू के सभी बड़े नेता चुनाव जीत गए हैं। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के घोषित दावेदार तेजस्वी यादव भी चुनाव जीत गए हैं। हालांकि वोटों की गिनती के दौरान कई बार वे पिछड़े। लेकिन अंत में वे करीब 13 हजार वोट से जीत गए। उनके भाई तेज प्रताप यादव भी चुनाव हार गए हैं। चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि वे ‘फेलस्वी’ हैं।...