Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुजफ्फरपुर में एक बड़े डॉक्टर के सुरक्षाकर्मी की हत्या

पटना। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) में एक बड़े डॉक्टर के सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दोनों रामजी सिंह (Ramji Singh) की प्रॉपर्टी की सुरक्षा में तैनात थे। घटना अहियापुर थाने (Ahiyapur Police Station) के संगमपुर घाट इलाके की है। मुजफ्फरपुर (सिटी) के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल (Raghav Dayal) ने कहा, डॉ. रामजी सिंह ने जिन दो सुरक्षाकर्मियों को रखा था वे एक कमरे में रहते थे और उनकी प्रॉपर्टी की देखभाल करते थे। जब रविवार को वे कमरे से बाहर नहीं आए तो चिंतित पड़ोसी वहां पहुंचे। उन्होंने एक सुरक्षाकर्मी का शव फर्श पर खून से लथपथ देखा।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके

उन्होंने कहा, हम तुरंत वहां पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। उसे सिर पर गोली मारी गई थी। दूसरा गार्ड कमरे से लापता है। हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि संभव है कि दूसरे गार्ड ने अपने साथी को गोली मारी हो और वहां से भाग गया हो। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। रामजी सिंह (Ramji Singh) मुजफ्फरपुर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। सन् 2015 में उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। (आईएएनएस)

Exit mobile version