Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नीतीश ने विधान परिषद चुनाव के लिए भरा पर्चा

Nitish Kumar Filed Nomination

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को पर्चा दाखिल कर दिया। उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। नीतीश जदयू के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। जदयू की ओर से खालिद अनवर ने भी नामांकन पत्र भरा। Nitish Kumar Filed Nomination

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। नीतीश के पर्चा भरने के मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे। बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 मार्च को इन सीटों के लिए मतदान होगा।

सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। विधान परिषद (Legislative Assembly) के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होनेवाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा के शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर, रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में अध्यक्ष रेणुका को हटाया गया

सीएआरओ से हैदराबाद को मिलेगी नई पहचान: पीएम मोदी

Exit mobile version