Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राष्ट्रगान के अपमान में फंसे नीतीश

nitish kumar

nitish kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक नए विवाद में फंस गए हैं। विधानसभा के अंदर बेसिरपैर की बातें करने और अजीबोगरीब इशारे करके विवादों में घिरे नीतीश अब राष्ट्रगान के अपमान में फंसे हैं।

इस मसले पर शुक्रवार को बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ और विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश की सेहत खराब है और इसलिए उनको मुख्यमंत्री पद छोड़ कर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के समय नीतीश कुमार अपने बगल में खड़े अपने सलाहकार दीपक कुमार से बात करने लगे।

इतना ही नहीं वे सामने किसी व्यक्ति का हाथ जोड़ कर अभिवादन करने लगे। इससे पहले एक बार जब राष्ट्रगान शुरू करने को कहा गया तो नीतीश ने रूकवा दिया और कहा कि स्टेडियम का एक चक्कर लगा कर आते हैं। राष्ट्रगान के बीच में बोलने और अभिवादन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

also read: क्सक्लूसिव: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी पर की खुलकर बात

22 मिनट ही सदन की कार्यवाही चल पाई (nitish kumar)

इस मसले पर शुक्रवार को विधानसभा के अंदर और बाहर विपक्ष ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हाथ में बैनर लिए खड़े दिखे।

विपक्ष के हंगामे के कारण सिर्फ 22 मिनट ही सदन की कार्यवाही चल पाई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार के लिए कल काल दिवस था। पीएम मोदी के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। (nitish kumar)

लाडले सीएम पर प्रधानमंत्री क्या कहेंगे। भारत माता की जय करने वाले बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम गायब हैं। कल हम सब का सिर शर्म से झुक गया’।

विधान परिषद में भी राष्ट्रगान के अपमान पर हंगामा हुआ। कार्यवाही के दौरान राबड़ी देवी का माइक बंद हो गया। उन्होंने माइक चालू कराने की मांग की। (nitish kumar)

राबड़ी ने कहा, ‘अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग खराब है, तो उनको गद्दी छोड़नी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

बेटा नहीं बनता तो किसी दूसरे अपने को कुर्सी सौंप दें’। राष्ट्रगान के अपमान की घटना गुरुवार की है। मुख्यमंत्री पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। (nitish kumar)

Exit mobile version