Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पटना प्रशासन ने कांग्रेस के दावे का खंडन किया

पटना। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पटना के जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को 31 अगस्त की रात को रूकने के लिए गांधी मैदान का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी। जिला प्रशासन ने इसका खंडन किया है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह जानकारी दी गई है तथा प्रसारित किया जा रहा है कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा माननीय नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा राहुल गांधी को गांधी मैदान, पटना में दिनांक 31 अगस्त की रात में रुकने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्रशासन आगे कहा, यहां यह स्पष्ट करना है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सहित किसी भी व्यक्ति या दल द्वारा गांधी मैदान में 31 अगस्त की रात्रि में रुकने या किसी अन्य कार्य के लिए अनुमति नहीं मांगी गई है। जिला प्रशासन, पटना से दो अनुमति मांगी गई थी जो सभा एवं रैली के लिए थी। सभा के लिए अनुमति दे दी गई थी। रैली के लिए अनुमति माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप कुछ प्रतिबंधों के साथ दी गई है। इसलिए राहुल गांधी को गांधी मैदान में आज की रात बिताने की अनुमति नहीं मिली जैसा समाचार भ्रामक, असत्य एवं तथ्यों से परे है।

Exit mobile version