Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में सियासी बदलाव की चर्चा के बीच नीतीश ने बांटी जलेबी

Nitish Kumar :- बिहार में सियासी बदलाव को लेकर प्रदेश की राजधानी पटना सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक हलचल है। वहीं शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में जलेबी बांटते नजर आए। गणतंत्र दिवस के मौके पर नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया और लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर स्कूली छात्राएं भी पहुंची थी। मुख्यमंत्री इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के बीच जलेबी बांटते नजर आए।

इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे मुख्यमंत्री स्वयं ट्रे में जलेबी लिए लोगों को कहते नजर आए कि ‘अरे भाई तुमलोग भी लो’। उल्लेखनीय है कि बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा जोरों पर है। दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलकों में हलचल बढ़ी हुई है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सरकार को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। हालांकि किसी भी दल के नेता इसे लेकर अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version