Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आज पटना में मार्च करेंगे राहुल

पटना। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में होगा। पहले इस यात्रा का समापन गांधी मैदान में महारैली से होने वाली थी, लेकिन अब इस यात्रा का समापन वोटर अधिकार मार्च से होगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं के साथ पटना में मार्च करेंगे। इसका नाम गांधी-अंबेडकर मार्च रखा गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीपीएम के महासचिव एमए बेबी और सीपीआई के नेता डी राजा भी इसमें शामिल होंगे।

दावा किया जा रहा है कि इसमें एक लाख लोग शामिल होंगे। देश भर के कांग्रेस नेता इस मार्च में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। गौरतलब है कि बिहार में हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ राहुल गांधी ने 17 अगस्त से लगातार बिहार की यात्रा की। इस दौरान उनकी यात्रा करीब 25 जिलों से गुजरी है। उनके साथ देश के कई राज्यों के कांग्रेस के सहयोगी नेता शामिल हुए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यात्रा में शामिल हुए।

वोटर अधिकार मार्च सुबह गांधी मैदान से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि पहले राहुल गांधी को 31 अगस्त की रात को गांधी मैदान में रूकना था और अगले दिन सुबह वहां से यात्रा शुरू करनी थी। लेकिन कांग्रेस का कहना है कि जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को रूकने की अनुमति नहीं दी। हालांकि दूसरी ओर जिला प्रशासन ने दावा किया है कि कांग्रेस या किसी भी पार्टी ने किसी नेता के गांधी मैदान में रूकने का अनुमति नहीं मांगी थी।

बहरहाल, विपक्ष के इस की शुरुआत गांधी मैदान से होगी और मार्च का समापन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी को ओर से रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सोमवार को होने वाले मार्च का पूरा शेड्यूल जारी किया गया। कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेता सुबह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 11 बजे जुटेंगे। वहां सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके बाद सुबह सवा 11 बजे गांधी मैदान से पैदल मार्च के रूप में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत होगी, जो अंबेडकर पार्क तक जाएगी। बताया जा रहा है कि यात्रा का समापन साढ़े 12 बजे होगा। लेकिन यात्रा की तैयारियों और भीड़ को देखते हुए लग रहा है कि यात्रा लंबी चलेगी। अंबेडकर पार्क में यात्रा पहुंचने के बाद वहां महागठबंधन के नेता लोगों को संबोधित करेंगे। भाषण का कार्यक्रम दो घंटे का रखा गया है। बताया जा रहा है कि साढ़े 12 से ढाई बजे तक नेताओं के भाषण होंगे। इस सभा में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भी शामिल होने की खबर है।

Exit mobile version