Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल अब हाइड्रोजन बम ले आएंगे

पटना। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ दो हफ्ते तक चली वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार को पटना में समापन हुआ। समापन के मौके पर राहुल गांधी राजधानी पटना की सड़कों पर उतरें और पैदल मार्च किया। वोटर अधिकार मार्च को पटना के व्यस्त डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया गया, जहां अपने भाषण में राहुल ने कहा कि उन्होंने वोट चोरी को लेकर पहले एटम बम फोड़ा था और अब हाइड्रोडन बम फोड़ेंगे। समापन रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद के तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन की पार्टियों के नेता शामिल हुए।

राहुल गांधी ने भाजपा को होशियार रहने की चेतावनी देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में हमसे चुनाव चोरी किया गया था। तकरीबन एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े जाते हैं। जितना हमें लोकसभा में मिला, उतना विधानसभा में गया। नए सारे वोट भाजपा के खाते में चले गए। क्योंकि, चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की’। उन्होंने कहा, ‘हमने साफ दिखाया कि एक क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। हमने डाटा के साथ दिखाया’।

राहुल ने अपने भाषण में कहा, ‘बिहार के युवाओं को मैं कहना चाहता हूं, वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी। यह आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड लेकर अडाणी-अंबानी को दे देंगे। महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्ति संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे’।

राहुल ने कहा, ‘आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे’। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सभा को संबोधित किया।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार की धरती है, लोकतंत्र की जननी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘दो भाजपाई लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की धरती से लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं’। उन्होंने कहा, ‘फैक्टरी लगाएंगे गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में! हमारे मुख्यमंत्री इतनी बार पलटी मारे हैं कि इनका दिमाग चकरा गया है’। तेजस्वी ने डबल इंजन सरकार पर तंज करते हुए कहा, ‘एक इंजन अपराध और एक भ्रष्टाचार में लगा है’।

Exit mobile version