Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में घर के बाहर सोए भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

Bihar News :- बिहार के सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर के बाहर सोए भाजपा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सिसई गांव निवासी मनोज कुमार ठाकुर सोमवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात के करीब दो बजे बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात अपराधी आए और उनके सिर और पेट में गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घर के बाहर लोग जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। सहाजितपुर के थाना प्रभारी सूरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रथम ²ष्ट्या इसे जमीनी विवाद से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। मृतक मनोज भाजपा के बनियापुर मंडल अध्यक्ष भी थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले की गंभीरता से सभी कोणों से जांच कर रही है। मृतक के परिवार की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। (आईएएनएस)

Exit mobile version