Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में विधायक के करीबी राजद कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या

हाजीपुर। बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali District) के बिदुपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक राजद विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan) का बेहद करीबी और राजद का सक्रिय कार्यकर्ता बताता जाता है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुछ बदमाश अमेर गांव निवासी राजद कार्यकर्ता किरण कुमार (Kiran Kumar) के घर सोमवार की रात आए और उन्हे अपने साथ ले गए। घर से थोड़ी दूर आगे जाने के बाद सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही, ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ किरण जमीन पर पड़ा है। तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- http://हॉस्टल में मारपीट के बाद जम्मू मेडिकल कॉलेज ने 10 छात्रों को निकाला

हत्या की जानकारी मिलते ही, विधायक मुकेश रौशन अस्पताल (Hospital) पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, कहीं भी छिपा हो, उसे बाहर निकालकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इधर, हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश (Om Prakash) ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।कुछ वर्ष पहले उसके पिता की भी हत्या हुई थी। (आईएएनएस)

Exit mobile version