Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘मेरे घर के बाहर गोली चली या चलवाई गई’, तेजस्वी यादव के गंभीर आरोप

Patna, Apr 19 (ANI): Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tejashwi Yadav addresses a press conference ahead of the Bihar Assembly Elections, at the party office in Patna on Saturday. (ANI Photo)

बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घटना को लेकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार को घेरा और कई गंभीर आरोप लगाए। 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चली या चलवाई गई है। एनडीए के राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।

Also Read : इजरायली सेना की उपलब्धियों से वर्ल्ड लीडर्स प्रभावित: नेतन्याहू

पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों के घर हैं। बताया जाता है कि अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे, जब उनका निशाना चूक गया तो वे फरार हो गए। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।

पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिल सके। बताया जा रहा है कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version