Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पटना मे डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

Patna, Aug 01 (ANI): Aspirants of Bihar Public Service Commission (BPSC) Teacher Recruitment Exam (TRE) 4.0 during a protest march demanding implementation of a domicile policy in the state government jobs, in Patna on Friday. (ANI Photo)

बिहार में डोमिसाइल (स्थानीय निवासी प्रमाण) नीति को लागू करने की मांग को लेकर छात्र एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ‘डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार डोमिसाइल नीति लागू नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।  

छात्र नेता दिलीप कुमार ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह डोमिसाइल नीति लागू की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा देश के कई राज्यों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल नीति लागू है। वहां स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है, तो फिर बिहार में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?” उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग-धंधों और फैक्ट्रियों की भारी कमी है। ऐसे में अगर बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरियों में भी बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों से मुकाबला करना पड़े, तो यह न्यायसंगत नहीं है।

Also Read : मानहानि मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से कंगना को झटका

उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होती, तो बाकी राज्यों की भी डोमिसाइल नीति खत्म होनी चाहिए।

कुमार ने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द सभी भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू करे। बीपीएससी टीआरई-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) के लिए भी डोमिसाइल लागू की जाए।

छात्र नेता ने यह भी कहा कि चुनाव से पहले टीआरई-4 की वैकेंसी निकाली जाए और उसे जल्द से जल्द चुनाव से पहले पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही बिहार में जितने भी सरकारी पद खाली हैं, उन पर डोमिसाइल नीति के तहत विज्ञापन जारी किया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते मांग नहीं मानी तो छात्र मजबूर होकर वोट का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने दोहराया जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम ‘डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version