Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे

Amit Shah

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को एकदिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद उनकी यह पहली बिहार यात्रा है। अमित शाह दोपहर में पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पहुंचने के बाद उनका भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। Amit Shah Bihar Tour

अमित शाह यहां से पटना के जगदेव पथ स्थित आईसीएआर बिल्डिंग परिसर जाएंगे, जहां वे बिहार भाजपा के ‘पितामह’ कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की स्मृति में बने स्मृति उद्यान का उद्घाटन करेंगे। साथ ही उनकी प्रतिमा का लोकार्पण भी किया जाएगा।

यहां से गृह मंत्री पटना के पालीगंज पहुंचेंगे, जहां ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसी महीने 2 मार्च और 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में रैली कर चुके है।

यह भी पढ़ें:

काजीरंगा नेशनल पार्क में PM मोदी ने की हाथी की सवारी

भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग

Exit mobile version