Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा सरकार ने यूपी को बीमारू से ब्रेक-थ्रू राज्य बनाया: अमित शाह

New Delhi, Sep 28 (ANI): Union Home Minister Amit Shah speaks at Bharat Manthan-2025 on the topic 'Naxal-free India: Ending Red Terror under Prime Minister Narendra Modi's leadership', in New Delhi, on Sunday (ANI Video Grab)

यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कभी लेबर सोर्स स्टेट के रूप में पहचाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।  

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के शासनकाल में बीमारू राज्य बने यूपी को भाजपा सरकार ने विकास की रफ्तार देकर ब्रेक-थ्रू स्टेट में बदला है और अब यह प्रदेश विकसित भारत के संकल्प का मजबूत आधार बन रहा है। इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर शुरू की गई सरदार पटेल औद्योगिक योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुनियोजित रोडमैप तैयार किया गया है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में प्रदेश का हर जिला रोजगार से युक्त होगा और युवाओं को अपने ही राज्य में सम्मानजनक आजीविका मिलेगी। शाह ने कहा कि एक जमाने में हमारा उत्तर प्रदेश लेबर सोर्स स्टेट के रूप में जाना जाता था। आज वही उत्तर प्रदेश देश की इकोनॉमी का चौथा सबसे बड़ा राज्य बन चुका है। यह हम सभी के लिए आनंद और गर्व का विषय है। कांग्रेस, सपा और बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर रखा गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर ब्रेक-थ्रू राज्य बनाया और विकास को हर गाँव तक पहुँचाने का काम किया है।

शाह ने कहा कि 2017 में, जब हम दिल्ली में उत्तर प्रदेश का घोषणा पत्र तैयार कर रहे थे, तब ‘एक जिला एक उत्पाद’ की परिकल्पना को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया गया था। आज हमारी डबल इंजन सरकार का चमत्कार देखिए… ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना न केवल उत्तर प्रदेश में सफल हुई, बल्कि यहीं से प्रेरणा लेकर पूरे देश में फैल चुकी है। यह योजना आज हमारे कारीगरों, युवाओं, महिलाओं और माताओं के लिए रोजगार का साधन बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज मैं पहली बार प्रेरणा स्थल आया। तीन महानुभावों की आसमान को छूने वाली मूर्तियां और सभी सुविधाओं से युक्त इस प्रेरणा स्थल के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

शाह ने कहा कि यह प्रेरणा स्थल राष्ट्र की चेतना की जागृति का स्थल आने वाले दिनों में बनने वाला है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, जिन्होंने न केवल जनसंघ की स्थापना की, बल्कि कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया; एकात्म मानव दर्शन के जनक दीनदयाल उपाध्याय जी और लखनऊ के ही जनप्रतिनिधि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में बना यह स्थल दशकों तक देश को दिशा देगा। मोदी जी ने विकसित भारत बनाने का एक संकल्प लिया है और योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने भी विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है।

Also Read : अनुपम खेर ने रवि किशन के साथ जिम से शेयर की ‘पावरफुल’ तस्वीर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश देश के विकास का इंजन बन रहा है। सरदार पटेल औद्योगिक योजना के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार मिलेगा और उन्हें परिवार से दूर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि युवा अपने माता-पिता की सेवा करते हुए अपने प्रदेश में ही आत्मनिर्भर बनें। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की पहल पर हर वर्ष एक लाख युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त, गारंटी-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 10 प्रतिशत अनुदान की भी व्यवस्था है। अब तक एक लाख से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सिर्फ इसका अग्रणी राज्य ही नहीं है, बल्कि नए-नए नवाचारों के साथ इसे और विस्तार दे रहा है।

प्रेरणा स्थल का उल्लेख करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बताया कि जिस स्थान पर कभी 65 एकड़ में कूड़े का पहाड़ था, आज वहां एक भव्य और प्रेरणादायी स्थल विकसित किया गया है। यह स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेताओं की स्मृति को समर्पित है और आने वाली पीढ़ियों को दशकों तक प्रेरणा देता रहेगा।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी देश की आत्मा है। यह वही भूमि है, जहां भगवान राम, भगवान कृष्ण, महावीर और गौतम बुद्ध जैसे महापुरुषों ने युग परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया। गृह मंत्री ने दोहराया कि जब 15 अगस्त 2047 को देश आजादी की शताब्दी मनाएगा, तब उत्तर प्रदेश पूर्ण विकसित राज्य के रूप में विकसित भारत का एक मजबूत स्तंभ होगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version