Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चंद्रबाबू नायडू का स्विट्जरलैंड में जोरदार स्वागत

Chandrababu Naidu : दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए तैयार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) अपनी टीम समेत स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू, राज्य मंत्री नारा लोकेश, टीजी भरत और वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रतिनिधिमंडल का ज्यूरिख हवाई अड्डे पर यूरोपीय तेलुगू देशम पार्टी फोरम के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया।

चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने स्वागत की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “दावोस में गर्मजोशी और भव्य स्वागत के लिए यूरोप में हमारे तेलुगू परिवार को हार्दिक धन्यवाद।

वैश्विक शिखर सम्मेलन से पहले आर्थिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एन. चंद्रबाबू नायडू और उनकी टीम ज्यूरिख में निवेशकों से मिलने वाली है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने हवाई अड्डे पर चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच दोनों राज्यों में चल रहे विकास कार्यक्रमों और विभिन्न निवेशों पर चर्चा हुई।

Also Read : स्वाति मालीवाल का ‘आप’ सरकार पर तंज

विश्व आर्थिक मंच (WEF) के आयोजन में दुनिया भर के राजनेता, बिजनेस दिग्गज और उद्योगपति आने वाले हैं। इस मौके पर तेलुगू भाषी राज्यों के सीएम बिजनेस दिग्गजों के साथ बैठक कर उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। तेलंगाना सरकार पहले से ही निवेश आकर्षित कर रही है। वहीं, हैदराबाद भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहर के तौर पर उभर रहा है।

इस साल विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक के लिए विश्वभर के तमाम नेता, नीति निर्माता और उद्योग जगत के दिग्गज स्विट्जरलैंड के दावोस में जुटेंगे। पांच दिवसीय बैठक आर्थिक विकास की गति बढ़ाने, नई तकनीकों का इस्तेमाल करने और सामाजिक और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित होगी। इस बैठक में केंद्रीय आईटी, प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक 20 से 24 जनवरी तक होगी।

Exit mobile version