Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छत्तीसगढ: कोरबा में 26 लाभार्थियों को मिला आवास योजना का प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ के कोरबा जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद की ओर से मोर आवास के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिया गया। बांकी मोंगरा नगर पालिका में कुल 53 आवेदन स्वीकृत हुए थे, जिसमें 26 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए।

बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनी कुमारी झा ने कहा कि आज मोर आवास के तहत 26 हितग्राहियों को आवास मिला है। जिसमें दो लाख पचास हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना की तरफ से मिला है। वहीं अपनी तरह से एक लाख रुपए लगाकर घर बनाना है। मकान बनाने में तीन लाख पचास हजार रुपए का खर्च है। पीएम मोदी का सपना है कि सबका अपना घर हो। गरीब इंसान भी पक्के मकान में रहे। पीएम मोदी ने गरीब लोगों का ख्याल रखा है।

वहीं लाभार्थी वेदराम कश्यप ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद हमें इस योजना का लाभ मिला है। पीएम मोदी की वजह से हम लोग अब पक्के मकान में रह सकते है। पीएम मोदी ने हम जैसे गरीब लोगों का ख्याल रखा इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते है।

Also Read : उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही

वहीं एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि आज हमें आवास योजना का प्रमाण पत्र दिया गया है। बारिश के समय में घरों से पानी टपकता था। खाना बनाने में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस योजना से हम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। पीएम मोदी ने हम लोगों का ख्याल रखा है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।

एक महिला लाभार्थी ने कहा कि आज हमें आवास योजना का प्रमाण पत्र मिला है। पीएम मोदी ने हम जैसे गरीब लोगों की मदद की है। उनकी वजह से हम लोगों का पक्के मकान में रहने का सपना साकार हुआ है। इसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ में इस योजना ने लाखों लोगों को लाभान्वित किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है। लाभार्थियों का कहना है कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है।

Pic Credit : X

Exit mobile version