Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया

naxalites killed

naxalites killed: नक्सलियों के साथ अब तक हुए सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बताया है कि सभी 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

उनके शव के साथ बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क में रविवार को हुई।

इसमें एक हजार से ज्यादा जवान शामिल हए थे। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी शहीद हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।(naxalites killed)

रविवार की सुबह हुई मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। साथ ही मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त भी की जा रही है।

इस मुठभेड़ में डीआरजडी और एसटीएफ के एक एक जवान शहीद हुए, वहीं दो जवान घायल भी हुए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।

उनकी हालत खतरे से बाहर है। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।(naxalites killed)

also read: जीत में महिलाओं की हिस्सेदारी कम नहीं

अब तक 81 नक्सली मारे गए(naxalites killed)

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही मारे गए हैं। बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।

रविवर की सुबह हुई मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा।(naxalites killed)

उन्होंने यह भी कहा कि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। गृह मंत्री ने मुठभेड़ के बारे में बताते हुए कहा कि, भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है।

गौरतलब है कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले दो फरवरी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था।

मारे गए माओवादियों में सभी पुरुष नक्सली थे। सुरक्षा बलों के करीब आठ सौ से एक हजार जवानों ने पीएलजीए कंपनी नंबर दो के नक्सलियों को घेरा था।

इनमें बड़े नेता भी शामिल थे। इससे पहले पिछले महीने सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा के इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। (naxalites killed)

Exit mobile version