नक्सलियों से कोई वार्ता नहीं
रायपुर। सरकार के साथ वार्ता या सरेंडर को लेकर नक्सली संगठनों के भीतर चल रहे आंतरिक मतभेद की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक अंदाज में कहा है कि कोई वार्ता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के सामने एक ही रास्ता है कि वे हथियार डाले और सरेंडर करें। उन्होंने कहा कि अगर नक्सलियों ने हथियारा नहीं डाले तो सफाया होगा और पूरी तरह से सफाए की तारीख तय है। अमित शाह ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक कार्यक्रम में अमित शाह ने सीमा...