Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेलंगाना से राज्यसभा जाएंगे सिंघवी

abhishek manu singhvi

abhishek manu singhvi

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी को आखिरकार कामयाबी मिल गई। कांग्रेस ने उनको तेलंगाना से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है। पिछले दिनों भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के नेता के केशव राव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी सीट खाली हुई थी। कांग्रेस इस सीट से सिंघवी को राज्यसभा भेजेगी। इससे पहले वे छह साल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा में रहे थे। इस साल के दोवार्षिक चुनावों में कांग्रेस ने उनको हिमाचल प्रदेश से टिकट दिया था लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

बहरहाल, बुधवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना से राज्यसभा के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अभिषेक सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। यह सीट बीआरएस सांसद के केशव राव के इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। राव का अभी दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था।

चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक उपचुनाव तीन सितंबर को होना है। राज्य विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत के आधार पर सिंघवी को यह सीट जीतने में मुश्किल नहीं आएगी। सिंघवी के जीतने से उच्च सदन में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 27 हो जाएगी। चुनाव आयोग ने 12 सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी की है। बुधवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

Exit mobile version