Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस ने मोदी पर किया तंज

कांग्रेस

नई दिल्ली। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बातों को लेकर कांग्रेस ने उन पर तंज किया है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी फिल्मों के डायलॉग की तरह बोलने पर तंज किया और कहा कि उनका आचरण एक गंभीर नेता की तरह नहीं है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकियों के अभी तक नहीं पकड़े जाने का मुद्दा भी उठाया।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि देश को अब तक कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं मिले, जिनमें से एक है कि पाकिस्तान के साथ किन शर्तों पर सीजफायर समझौता हुआ।

पवन खेड़ा ने कहा, ‘मोदी इन अहम सवालों के जवाब की बजाय फिल्मी डायलॉगबाजी कर रहे हैं और उनके सांसद ओछी राजनीति कर रहे’। उन्होंने कहा, पीएम मोदी कभी प्रेम चोपड़ा की तरह तो कभी परेश रावल की तरह डायलॉग मार रहे हैं। कभी कहते हैं कि सिंदूर मेरी रगों में बहता है। गोलियां खाओ, रोटियां खाओ जैसे डायलॉग बोल रहे हैं। क्या यही एक गंभीर नेता का व्यवहार होता है’?

मोदी के भाषण पर कांग्रेस का हमला

खेडा ने कहा, ‘मोदी सरकार की विध्वंसकारी विदेश नीति के कारण हम अलग थलग हो गए हैं। हमारी विदेश नीति का नतीजा ये है कि नेपाल, भूटान भी हमारे साथ नहीं खड़े हुए। जबकि संघर्ष के दौरान चीन ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा, ‘मोदी सरकार की विदेश नीति का नतीजा ये है कि कुवैत ने पाकिस्तान पर से वीजा पाबंदियां हटा दी हैं। कुवैत, पाकिस्तान से लेबर ट्रीटी साइन करने वाला है। उधर, यूएई ने पाकिस्तान को पांच साल की वीजा अनुमति दे दी है’। उन्होंने कहा कि ईरान ने खुलकर कहा कि पाकिस्तान आतंक को शरण देता है। जबकि मोदी सरकार के ट्रोल्स ईरान के बारे में भद्दी टिप्पणियां करते हैं।

पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि केंद्र की विदेश नीति ट्रोल्स तय कर रहे हैं। वे कभी इस्लामाबाद तो कभी कराची में हमला और कब्जा करवा देते हैं। मोदी सरकार को ट्रोल्स चला रहे हैं। वही इंस्पायर कर रहे हैं और वही ऑपरेट कर रहे हैं। इसका रिजल्ट सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद एक ट्रोलर की भाषा बोलने लगे हैं। ये बेहद चिंता का विषय है।

Also Read:वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर 

Pic Credit: ANI

Exit mobile version