Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की

Arvind kejriwal resignation

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा में भी समय है लेकिन उससे पहले ही पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से छह नेता ऐसे हैं, जो भाजपा या कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में आप में शामिल हुए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ने हाल ही में भाजपा छोड़ी थी। वहीं जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल हुए हैं।

केजरीवाल की पार्टी ने हाल ही में भाजपा से आए अनिल झा को किराड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया है। छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट मिली है। केजरीवाल ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसके मुताबिक दीपक सिंघला को विश्वास नगर से, सरिता सिंह को रोहतास नगर, बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर, राम सिंह को बदरपुर, जुबैर चौधरी को सीलमपुर, वीर सिंह धींगान को सीमापुरी, गौरव शर्मा को घोंडा, मनोज त्यागी को करावल नगर और सुमेश शौकीन को मटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के शुरू में चुनाव की घोषणा कर सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ आठ सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। इस बार केजरीवाल ने कह दिया है कि वे कई पुराने विधायकों की टिकट काटेंगे।

Exit mobile version