Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आप विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान फिर गिरफ्तार हो गए हैँ। उनको प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सोमवार, दो सितंबर को किया। सोमवार की शाम को ही उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया, जहां ईडी ने उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी। इससे पहले ईडी की टीम दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए सुबह अमानतुल्ला खान के घर पहुंची थी।

सोमवार की सुबह सवा आठ बजे के करीब ईडी ने उनसे घर में पूछताछ शुरू की और चार घंटे पूछताछ के बाद दोपहर सवा 12 बजे ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करके ऑफिस ले गए। इस दौरान अमानतुल्ला खान ने कहा कि उनकी सास की तबियत खराब है और उनका ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने इसी आधार पर ईडी से चार हफ्ते का समय मांगा था। लेकिन ईडी ने इसे खारिज कर दिया।

आप विधायक अमानतुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। ईडी पहले भी दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। ईडी की कार्रवाई को लेकर अमानतुल्ला ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा- 2016 से चल रहा यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है। सीबीआई ने खुद कहा है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या लेन देन नहीं हुआ है। इनका मकसद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है। जेल भेजेंगे तो हम तैयार है। मुझे कोर्ट पर भरोसा है।

Exit mobile version