Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस ने शराब घोटाले में लगाया बड़ा आरोप

Delhi election

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले में बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बीच आप के एक विधायक की एक ऑडियो क्लिप जारी की है, जिसमें वे शराब घोटाले के बारे में सनसनीखेज बातें कर रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि आवाज नरेला के आप विधायक शरद चौहान की है। कांग्रेस ने गुरुवार को 1.37 मिनट एक एक ऑडियो क्लिप जारी की। इस आधार पर कांग्रेस ने दावा किया कि रिकॉर्डिंग में नरेला विधायक स्वीकार कर रहे हैं कि शराब नीति के जरिए आप ने पैसा इकट्ठा किया।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘ऑडियो में शरद कह रहे हैं कि जब शराब व्यापारी नायर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास शराब नीति लेकर आए, तो शरद ने उन्हें कहा कि ऐसा मत करो। इससे हर इलाके में शराब की दुकानें खुलेंगी। इस पर सिसोदिया ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे’। खेड़ा ने आरोप लगाए कि शरद ऑडियो में कह रहे हैं कि गोवा और गुजरात में शराब के पैसे से चुनाव लड़ा गया था और अब पैसा पंजाब से आ रहा है।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का घोटाला किया हो। दिल्ली की जनता इसे अब और बरदाश्त नहीं करेगी। दिल्ली की जनता को शराब घोटाले का मैनेजर नहीं चाहिए।

Exit mobile version