Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आप अकेले लडेगी चुनाव

Air pollution

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से तालमेल की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि delhi assembly election आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। गौरतलब है कि इस साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तालमेल किया था। हालांकि पंजाब और उसके बाद हरियाणा में दोनों पार्टियां अलग अलग लड़ीं।

बहरहाल, delhi assembly election का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है और अगले साल जनवरी में किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। फरवरी में चुनाव होंगे और नई सरकार का गठन होगा। उससे पहले केजरीवाल दिल्ली में पदयात्रा कर रहे हैं तो कांग्रेस भी अपने अभियान चला रही है। कांग्रेस लगातार केजरीवाल पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने दिल्ली के मेयर के चुनाव में भी आम आदमी का समर्थन नहीं किया। अब केजरीवाल ने भी साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस से तालमेल नहीं करेंगे।

Also Read: फडनवीस पर सहमति नहीं

केजरीवाल ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने पदयात्रा के दौरान अपने ऊपर पानी फेंके जाने की घटना के लिए भी भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा- मुझे लगा था कि अमित शाह दिल्ली की कानून प्रणाली सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश देंगे, लेकिन उन्होंने मुझ पर ही हमला करा दिया। केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए भी केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा- दिल्ली में बिजनेसमैन को फिरौती के कॉल आते हैं। पैसे न देने पर दुकान के बाहर फायरिंग हो जाती है। पिछले दो तीन साल में दिल्ली की कानून प्रणाली बद से बदतर होती जा रही है।

Exit mobile version