Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Delhi Elections 2025: कांग्रेस के वादे, 500 रु में गैस सिलेंडर और फ्री राशन…

Delhi election congress

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान को तेज़ी से चला रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्लीवासियों से बड़े वादे किए हैं। पार्टी ने अपनी महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा, मुफ्त राशन और 300 यूनिट बिजली देने का भी वादा किया गया है। (Delhi Elections 2025)

कांग्रेस पार्टी के वादे

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले एक महीने में उन्होंने दिल्ली का दौरा किया और इस दौरान पार्टी दिल्लीवासियों के लिए पांच अहम गारंटी लेकर आई है। इनमें सबसे पहली “प्यारी दीदी योजना” है। इसके अलावा, युवाओं को 8500 रुपये देने का वादा भी किया गया है। पार्टी ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट बैठक में इन गारंटी को न सिर्फ लागू किया जाएगा, बल्कि तुरंत ही इसका कार्यान्वयन भी शुरू कर दिया जाएगा।

महंगाई मुक्ति योजना और फ्री बिजली का वादा

देवेंद्र यादव ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं घोषित कीं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की तरह दिल्ली में भी 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही हर परिवार को फ्री राशन किट भी दी जाएगी, जिसमें 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती शामिल होगी। कांग्रेस का कहना है कि यह राशन किट गरीब परिवारों को राहत देगी और महिलाएं रसोई की चिंता से मुक्त होकर अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के भले पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। इसके अलावा, कांग्रेस ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया है।

read more: दिल्ली में कौन किससे मिला हुआ है?

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

देवेंद्र ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में भ्रष्टाचार ने काफी बढ़ोतरी की है और इसके चलते मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तक जेल गए। कांग्रेस का दावा है कि अगर भ्रष्टाचार रोका जाए, तो जनता को उनका हक और पैसा मिल सकता है। इस चुनाव में कांग्रेस भ्रष्टाचारी सरकार का खात्मा करने का संकल्प ले रही है।

read more: दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन मतलब कांग्रेस का विरोध : अखिलेश यादव

Exit mobile version