Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नोएडा : अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी

New Delhi, Jul 01 (ANI): A Delhi traffic police official checks the validity of a vehicle as the Commission for Air Quality Management directs that Petrol will no longer be dispensed to vehicles older than 15 years and diesel to those older than 10 years from July 01, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/Shrikant Singh)

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अब पुराने वाहनों पर शिकंजा कसने का काम शुरू हो गया है। नोएडा में भी यातायात विभाग की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। अब तक 10 और 15 साल के पुराने पेट्रोल और डीजल के 50 से ज्यादा वाहनों को नोएडा पुलिस सीज कर चुकी है।  

इसके अलावा, 1 नवंबर से पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है। पुराने वाहनों को जब्त करने के लिए गौतम बुद्ध नगर के पेट्रोल पंप पर भी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाए जाने का काम किया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसके तहत जिले भर में पुराने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के नेतृत्व में ट्रैफिक विभाग ने विशेष टीमें गठित की हैं, जो प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। अब तक 50 से अधिक ऐसे वाहन सीज किए जा चुके हैं, जिनकी तय मियाद पूरी हो चुकी थी।

Also Read : हमारी दोस्ती घाना के प्रसिद्ध अनानास से भी ज्यादा मीठी : पीएम मोदी

डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, इन वाहनों के कारण वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि होती है, जो नोएडा जैसे शहरी क्षेत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऐसे वाहनों पर पहले से पूर्ण प्रतिबंध है और अब एनसीआर क्षेत्र, विशेषकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सख्ती लागू की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर 2025 से एनसीआर के इन क्षेत्रों में ऐसे वाहनों को पेट्रोल और डीजल भी नहीं मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों से हटाकर पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाना है। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई वाहन तय मियाद पूरी कर चुका है तो उसे मौके पर ही सीज कर लिया जाए। साथ ही, वाहन स्वामी के खिलाफ नियमानुसार चालान या अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाए।

पुलिस की यह कार्रवाई आगामी दिनों में तेज होने की संभावना है, क्योंकि प्रशासन प्रदूषण को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता। नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने पुराने वाहनों का निस्तारण करें या वैध रूप से स्क्रैप कराएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version