Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली की अदालत ने संजय सिंह की ईडी हिरासत तीन दिन बढ़ाई

Sanjay Singh :- दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ईडी हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने कहा अब समाप्त हो चुके उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया था। न्यायाधीश ने दलीलें सुनने के बाद सिंह की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी। सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन पेश हुई। 

वित्तीय जांच एजेंसी ने 4 अक्टूबर को नॉर्थ एवेन्यू इलाके में उनके आवास पर छापेमारी के बाद आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। ईडी की ओर से पेश स्‍पेशल पब्लिक प्रॉसीक्‍यूटर (एसपीपी) एनके मट्टा ने कहा था कि संजय सिंह को 2 करोड़ रुपये नकद दिए गए थे। एजेंसी ने आगे दावा किया कि बुधवार को तलाशी ली गई थी और बयान भी दर्ज किया गया था। एनके मट्टा ने कहा कि 239 जगहों पर तलाशी ली गई और दस्तावेज मिले। यह आरोप लगाया गया था कि मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा के एक कर्मचारी, जो बाद में सरकारी गवाह बन गया, ने कथित तौर पर दो मौकों पर सिंह के घर पर 2 करोड़ रुपये पहुंचाए थे। (आईएएनएस)

Exit mobile version