Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

60 लाख की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) पर लगभग 60 लाख रुपये की कोकीन (Cocaine) के साथ एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार (Arrested) किया। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। ब्राजील (Brazil) का नागरिक साओ पाउलो हवाई अड्डे (ब्राजील) से दुबई (Dubai) के लिए रवाना हुआ और 11 मार्च को दुबई से आईजीआई हवाई अड्डे (IGI Airport), नई दिल्ली पहुंचा था।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में बिहार के चार लोगों की मौत

अधिकारी ने कहा कि उसकी जांच में उसके शरीर के अंदर कुछ पदार्थ छिपा हुआ पाया गया। आरोपी के शरीर में 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए। इसमें 752 ग्राम कोकीन भरा था। अधिकारी ने कहा कि कोकीन जब्त कर आगे की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)

Exit mobile version