Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Delhi Election 2025

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और उनकी जगह चुनाव तक मुख्यमंत्री का पद संभाल रही आतिशी ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। केजरीवाल और आतिशी ने नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की शिकायत की। केजरीवाल का कहना है कि प्रवेश वर्मा खुलेआम महिलाओं को 11 सौ रुपए बांट रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से यहां तक कहा कि प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। उनकी उम्मीदवारी रद्द कर देना चाहिए। केजरीवाल ने जिला चुनाव अधिकारी यानी डीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने या उनका तबादला करने की मांग की है। केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और उनके सामने अपनी मांगें रखीं।

चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा है कि दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इसमें शामिल नहीं है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विपक्षी गठबंधन की पार्टियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘जो भी हमें समर्थन दे रहे हैं, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। ममता दीदी, अखिलेश यादव ने समर्थन दिया। मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी भी हमें समर्थन दे रही है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन का नहीं है’।

एक तरफ केजरीवाल ने जाट समाज के बड़े नेता प्रवेश वर्मा पर हमला किया तो दूसरी ओर जाट समाज की तरफदारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओबीसी की सूची में दिल्ली का जाट समाज को जगह नबीं दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की सूची में दिल्ली का जाट समाज शामिल नहीं है। कॉलेज में राजस्थान के जाट समाज को एडमिशन मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को नहीं। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी कई बार जाट समाज के नेताओं से मिलकर ये वादा कर चुके हैं कि वे लिस्ट में शामिल करेंगे, लेकिन आज तक नहीं कर पाए। पिछले दस साल में चार बार झूठे आश्वासन दिए गए हैं’।

Exit mobile version