Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिजनेस और टेक्नोलॉजी से तय होगा नया वर्ल्ड ऑर्डर: निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman

Mumbai, Feb 17 (ANI): Union Finance Minister Nirmala Sitharaman speaks to the media after a Post-Budget interaction, in Mumbai on Monday. (ANI Photo)

Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारत को ‘ग्लोबल रीसेट’ में अहम भूमिका अदा करनी होगी, क्योंकि नया वर्ल्ड ऑर्डर किसी भी विकसित देश द्वारा नहीं निर्धारित किया जाएगा।  

राष्ट्रीय राजधानी में एक मीडिया इवेंट में वित्त मंत्री ने कहा, “विकसित देशों के पास निवेश के लिए पैसा है, लेकिन वह भी उनके लिए पर्याप्त नहीं होगा। बिजनेस और टेक्नोलॉजी नए वर्ल्ड ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और भारत को इसमें भाग लेने की आवश्यकता है। (Nirmala Sitharaman)

उन्होंने आगे कहा कि भारत को ग्लोबल रीसेट में सार्थक योगदान देने के साथ-साथ प्रति व्यक्ति आय के मामले में ऊपर बढ़ने और वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने वाला एक व्यावसायिक गंतव्य बनने की दिशा में निरंतर प्रयास करना होगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि टेक्नोलॉजी की प्रगति के मामले में भारत बहुत अच्छी स्थिति में है। हम टेक्नोलॉजी के कई पहलुओं में अग्रणी हो सकते हैं। हमने दुनिया को साबित कर दिया है कि जहां भी टेक्नोलॉजी की तैनाती का सवाल है, हम इसे बड़े पैमाने पर करते हैं। 

Also Read :  रोहित की कप्तानी के मुरीद बने शिखर धवन

द्विपक्षीय संबंध और आर्थिक सुधारों पर जोर (Nirmala Sitharaman)

उन्होंने आगे कहा कि भारत उन मित्रों की ओर भी मदद का हाथ बढ़ा सकता है जिनके साथ हम अपने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना चाहते हैं। (Nirmala Sitharaman)

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बहुपक्षीय संस्थाएं और उनका योगदान खत्म होता जा रहा है। इस कारण से अब कई देशों के लिए द्विपक्षीय एजेंडा सबसे ऊपर है। 

उन्होंने कहा कि भारत को न केवल व्यापार और निवेश के लिए बल्कि रणनीतिक संबंधों के लिए भी देशों के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की जरूरत है। (Nirmala Sitharaman)

वित्त मंत्री ने देश के राज्यों को आर्थिक सुधारों पर जोर देने के लिए कहा। राज्य भारत की बड़ी अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं जो हमें आगे ले जाएंगे। इस कारण सुधार सिर्फ केंद्र सरकार के लिए एजेंडा नहीं हो सकता, इसे हर राज्य सरकार को गंभीरता से लेना होगा।

Exit mobile version