Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा चली आप की राह, दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा शुरू

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एक मुफ्त तीर्थयात्रा (Pilgrimage) कार्यक्रम की शुरूआत की तथा पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) के लिए चार बसों को हरी झंडी दिखा कर यहां से रवाना किया।

भाजपा (BJP) का मुफ्त तीर्थयात्रा कार्यक्रम दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ की तर्ज पर है, जिसके तहत बुजुर्ग नागरिकों को देश भर की मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाती है। यहां कोंडली से चार बसों को मथुरा, वृंदावन और गोवर्द्धन के लिए बृहस्पतिवार को रवाना किया गया, जिनमें करीब 200 बुजुर्ग नागरिक एवं महिलाएं सवार हैं।

सचदेवा ने कहा कि भारत की आत्मा तीर्थस्थलों में बसी हुई है और ‘जब तक हमारा धर्म एवं संस्कृति बरकरार है तब तक हमारा अस्तित्व है।’ भाजपा की दिल्ली इकाई के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने कहा, ‘आने वाले दिनों में, हम वाराणसी और अयोध्या के लिए बसों को रवाना करेंगे।’ भाजपा ने गैर लाभकारी समूह ‘आओ साथ चलें’ के सहयोग से इस कार्यक्रम की शुरूआत की है।

मित्तल ने बताया कि तीर्थयात्रा कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क है। भोजन और ठहरने के सभी इंतजाम गैर लाभकारी समूह के जरिये सुनिश्चित किये जाएंगे। (भाषा)

Exit mobile version