Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चांडी एक जन नेता थे: मनमोहन सिंह

Oommen Chandy passed away :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताते हुए मंगलवार को कहा कि वह एक जन नेता होने के साथ ही एक बेहतरीन प्रशासक थे। चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

मनमोहन सिंह ने चांडी की पत्नी मरियम्मा ओमन को पत्र लिखकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि चांडी एक ऐसे नेता थे जिनका पार्टी लाइन से इतर हर जगह सम्मान था। सिंह के अनुसार, चांडी एक जन नेता होने के साथ ही बेहतरीन प्रशासक थे और अपना पूरा उन्होंने जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, चांडी को कांग्रेस पार्टी और केरल के लिए की गई उनकी सेवा को लेकर सदा याद किया जाएगा। उन्होंने चांडी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। (भाषा)

Exit mobile version